Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मैच खेला आज रहा है. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दो नया कृतिमान रच दिया है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18000 इंटरनेशनल रन पूरा कर लिये हैं. वहीं इस मैच में मैदान पर उतरते ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच (तीनों प्रारूप यानी टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) है. वह कप्तानी का शतक लगाने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी हैं.
रोहित (Rohit Sharma) को इस मैच में 18 हजार रन के आंकड़े पर पहुंचने के लिए 47 रन की जरूरत थी. जिसे उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया है. 36 साल के रोहित 456 इंटरनेशन मैचों में 43.36 की औसत से अभी तक 18000 से अधिक रन जोड़ चुके हैं. उन्होंने 52 टेस्ट में 3677 रन बनाए हैं वहीं 256 वनडे में उनके नाम 10423 रन दर्ज हैं. 148 टी20 इंटरनेशनल में रोहित 3853 रन जोड़ चुके हैं.
5वें भारतीय बने Rohit Sharma
इसके साथ रोहित के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के क्लब में पहुंच गए हैं. भारत की ओर से अभी तक 5 बल्लेबाज 18 हजार या इससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. रोहित मौजूदा विश्व कप के 5 मैचों में 300 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है.
Rohit Sharma का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने 99 अंतरराष्ट्रीय मैचों (इंग्लैंड से पहले) में से 73 में जीत हासिल की है, जबकि 23 में हार मिली है. दो मैच ड्रॉ रहे और एक मैच बेनतीजा रहा. जीत के मामले में रोहित का रिकॉर्ड कपिल, द्रविड़ से बेहतर रहा है.
रोहित ने भारत के लिए अब तक 51 टी20 मैचों, 39 वनडे और नौ टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत ने नौ टेस्ट में से पांच टेस्ट जीते हैं, जबकि दो में हार मिली है. दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। रोहित की कप्तानी में 39 वनडे (इंग्लैंड को मिलाकर 40वां) में से भारत ने 29 मैच जीते हैं, जबकि नौ में हार मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. रोहित की कप्तानी में 51 टी20 में से भारत ने 39 मुकाबले जीते हैं, जबकि 12 में हार मिली है.
सभी भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड
धोनी 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अजहरुद्दीन ने 221 मैचों में कप्तानी की थी. कोहली ने भारत के लिए 213 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की. गांगुली ने 195, कपिल ने 108 और द्रविड़ ने 104 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की थी। इनमें से सिर्फ धोनी और कोहली ने ही तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की. अजहरुद्दीन, गांगुली, कपिल और द्रविड़ के समय सिर्फ दो फॉर्मेट (टेस्ट और वनडे) हुआ करते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक