स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को अब दूसरों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका मानना है कि उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखा है और अब किसी के कुछ बोलने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को चेपॉक में होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती होगी. इस मैच में हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में खेलेगी.

इस मैच से पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनके लिए सिर्फ उनके परिवार, दोस्त और टीम के साथी के विचार मायने रखते हैं. मैं ये नहीं देखता कि दूसरे मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि वो ट्रोलर्स हैं जो कह सकते हैं कहेंगे. हमें उनपर सोच कर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. मैंने पिछले 15 वर्षों में सबकुछ देखा है.

रोहित ने कहा कि तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की कहानी भी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या जैसी ही होगी. दो वर्ष बाद लोग कहेंगे कि ये सुपरस्टार टीम है. ये दो लोग भविष्य में मुंबई और भारत के लिए एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे. रोहित ने 2011 विश्व कप को लेकर कहा कि विश्व कप के दौरान मेरा टीम का हिस्सा न होना मेरे लिए बड़ा झटका था. मैं इसका किसी और को दोष नहीं दे सकता. उस दौरान मैंने खुद को खेल, योग, ध्यान के जरिए मजबूत किया. बता दें कि, रोहित ने अंतिम लीग मैच में हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक