स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया में क्रिकेट का कितना क्रेज है ये हर किसी को मालूम है, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश में तो क्रिकेट के दीवाने हैं ही, अफगानिस्तान, और हांगकांग की टीम भी एशिया कप में हिस्सा ले रही है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एशिया कप में क्रिकेट का कितना जुनून है, एशिया कप 2018 का आज से आगाज भी हो चुका है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला तो 18 सितंबर से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है।

जब कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से पूंछा गया कि मौजूदा एशिया कप क्या अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम होगा, इस पर रोहित ने कहा कि आप ऐसा कह सकते हैं, हर टीम वर्ल्ड कप में पॉजिटिव सोच के साथ ही मैदान में उतरना चाहती है। लेकिन हमें इतना आगे का अभी नहीं सोचना चाहिए, वैसे एशिया कप हर टीम को वर्ल्ड कप से पहले टीम का संयोजन सही करने का मौका देता है।

रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप तो दिमाग में होगा ही, लेकिन अभी मैच दर मैच प्लानिंग तैयार करने की जरूरत है, मुझे नहीं पता कि मौजूदा एशिया कप में शामिल मैथ्यूज, सरफराज, मशरफे इसे कैसे देखते हैं, और उनकी क्या स्ट्रेंथ है, और क्या वीकनेस है। लेकिन हमारी टीम जरूर टूर्नामेंट के दौरान मैच दर मैच बाकी टीमों को समझेगी, वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है, हमें उससे पहले काफी मैचेस खेलने हैं, कई खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा, सही संयोजन तलाशने का ये सही मंच है।

दरअसल मौजूदा एशिया कप को क्रिकेट के पंडित अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से भी देख रहे हैं, भारतीय टीम में भी इस बार एशिया कप में कई युवा खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा जहां कप्तानी कर रहे हैं, विराट कोहली को आराम दिया दया है, तो वहीं शिखर धवन उप कप्तानी करेंगे। अब देखना ये है कि रोहित की कप्तानी ये युवा टीम इंडिया एशिया कप में चैंपियन बन पाती है या नहीं।