स्पोर्ट्स डेस्क. कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के बारे में ‘ज्यादा दूर की सोचकर’ चीजों को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते. उनका कहना है कि उन्हें और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बखूबी पता है कि वे अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में किस तरह का रवैया अपनाएंगे.
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे (ODI World Cup) से पूर्व कहा कि हर बार जब भी आप एक मैच खेलते हो, यह किसी चीज की तैयारी के लिए ही होता है. विश्व कप में अभी 8-9 महीने (10 महीने) हैं. हम इतने दूर के बारे में नहीं सोच सकते. बतौर टीम हमें क्या करने की जरूरत है, हमें उस पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वह ज्यादा जल्दी योजना बनाना शुरू कर देंगे तो इससे मदद नहीं मिलेगी. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम का ‘थिंक-टैंक’ जानता है कि किस दिशा में आगे बढ़ना है.
हमें पता है क्या करना है- रोहित
रोहित ने कहा कि हमारे लिए अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें. जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को. मुझे और कोच (द्रविड़) को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है. जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे तब इसमें तेजी बरतेंगे.
कार्यभार प्रबंधन की जरूरत पर जोर दिया
भारतीय कप्तान ने स्वीकारा कि काफी क्रिकेट खेला जा रहा है और यह थमेगा नहीं. इसलिए टीम और इसके लोगों को सही चीजें करने की जरूरत है. पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर हमें ऊर्जावान बने रहना होगा. हां, काफी क्रिकेट खेला जा रहा है इसलिए हम उन्हें ब्रेक देते हैं. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि हमें खिलाड़ियों को कब ब्रेक देना चाहिए. यह केवल कार्यभार प्रबंधन के लिए ही है.
इसे भी पढ़ें :
- NASA में काम करना चाहते थे Allu Arjun, लेकिन एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद बन गए पैन इंडिया सुपरस्टार …
- चाय पीकर शिक्षक से 40 लाख ठगी का मामलाः मास्टरमाइंड बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी गिरफ्तार
- नगरीय निकाय उपचुनाव: वार्ड 39 में BJP प्रत्याशी अंजली पलैया चुनी गई पार्षद, कांग्रेस कैंडिडेट को इतने वोटों से दी मात
- Rajasthan Weather: शीतलहर का असर, माउंट आबू से भी ठंडा है राजस्थान का यह जिला, कई जिलों में अलर्ट
- पुलिस का डर और… रात के अंधरे में अतुल सुभाष का साला और सास बाइक से हुई फरार, भागने का VIDEO आया सामने