स्पोर्ट्स डेस्क. रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल देने के पक्षधर हैं. लेकिन वे जरूरत पड़ने पर हर मैच में प्लेइंग इलेवन (playing XI) में बदलाव के लिए भी तैयार हैं और उनके खिलाड़ी भी. भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में 29 खिलाड़ियों को आजमाया है. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं प्लेइंग इलेवन (playing XI) को लेकर विकल्प खुले रखना चाहता हूं. हम प्लेइंग इलेवन (playing XI) चुनने का एक ही तरीका नहीं रखना चाहते. हम इसे लेकर खुला रवैया रखना चाहते हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा कि हर मैच में 1-2 खिलाड़ी बदलने भी पड़े तो हम इसके लिए तैयार हैं. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ‘मैच अप’ के पुरजोर समर्थक हैं और उसी के आधार पर बदलाव किए जाएंगे. मैच अप के मायने हैं कि विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के खिलाफ विशेष बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारना. रोहित ने कहा कि हमने इसी तरह सभी खिलाड़ियों को तैयार किया है. ऑस्ट्रेलिया आने से काफी पहले यह संदेश दिया जा चुका है कि हालात के अनुरूप मैच अप के लिए 1-2 खिलाड़ियों को बदलना पड़ा तो हम उसके लिए तैयार हैं. उन्होने कहा कि हम ऐन मौके पर यह करने नहीं जा रहे. टीम को पहले ही इसकी जानकारी दी जा चुकी है और टीम इसके लिए तैयार है.
खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने की कोशिश
बार-बार बदलाव से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है. रोहित ने कहा कि कप्तानी संभालने के बाद से उन्होने खिलाड़ियों में सुरक्षा भाव भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि मैने खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने की कोशिश की है. मैं उनसे कहता हूं कि आप ही वो बंदे हो जो हमारे लिए यह काम कर सकता है. इससे उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिलती है. रोहित ने कहा कि मैच अप के बावजूद अगर कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो कप्तान उसे ही चुनेगा. उन्होंने कहा कि कई बार आपको लगता है कि यह गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे बदलना नहीं चाहिए. दूसरी ओर मैच अप पर भी ध्यान देना है तो दोनों विकल्प पर गौर करना होगा. मैच के दिन जो 11 खिलाड़ी हमें सही लगते हैं, उन्हें ही लेकर उतरेंगे.
आंकड़ों का विश्लेषण
रोहित ने कहा कि हमने काफी आंकड़ों का भी विश्लेषण किया है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया में सफलता किस तरह से मिल सकती है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ताजा पिच पर होगा. भारतीय टीम सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा, पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा, एडीलेड में बांग्लादेश के खिलाफ चौथा और फिर मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेगी. भारतीय टीम पहली बार टी20 विश्व कप (T20 world cup) ऐसे समय में खेल रही है जिसके पहले या बाद में IPL नहीं हुआ है. इसी वजह से टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 15 दिन अभ्यास किया. रोहित ने कहा कि कई खिलाड़ी विदेश में खेलने के अभ्यस्त नहीं हैं. हमें पता था कि विश्व कप कहां हो रहा है और हम थोड़ा पहले यहां आए. इसकी वजह से हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर भी रहना पड़ा.
इसे भी पढ़ें :
- Yuvraj Singh Top Record: युवराज सिंह के 5 धांसू रिकॉर्ड, जिन्हें दुनिया ठोकती है सलाम!
- अबूझमाड़ में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान, बड़े कैडर के मारे जाने की संभावना…
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी से धोखाधड़ीः फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 16 लाख, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक डाक विभाग का कर्मचारी
- Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा पटना का PMCH, सुबह 5 बजे भोजपुर फार्मा पर…
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बुलाकर पूछें… नकली दवाई के गोरखधंधे का सरगना कौन है? अखिलेश यादव का करारा हमला