स्पोर्ट्स डेस्क– रोहित शर्मा टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो फिर लंबे लंबे सिक्सर लगाने में माहिर हैं, इसीलिए उन्हें सिक्सर किंग भी कहा जाता है। रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ एक शो पर बात कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा किया।
रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी ऐसे गेंदबाज हैं जो नेट्स में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं और जब वो गेंदबाजी करते हैं तो फिर बल्लेबाजों पर किसी तरह की रहम नहीं करते। वो लगातार बाउंसर डालते रहते हैं, और अब तो जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया में आ गए हैं वो भी ऐसे ही हैं, वो भी नेट्स पर गेंदबाजी करते समय किसी तरह की रहम नहीं करते और लगातार बाउंसर गेंद डालते रहते हैं।
अब तो दोनों गेंदबाजों के बीच कंपटीशन चलते रहता है कि कौन सा गेंदबाज बल्लेबाजों को कितने गेंद बीट कराता है, ऐसे में परेशान बल्लेबाज होते हैं, नेट्स पर भी ये दोनों गेंदबाज उतने ही सीरियस होकर गेंदबाजी करते हैं और अपने तरकश के हर तीर का लगातार इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं दोनों ही गेंदबाजों के बीच जब कंपटीशन चलता है तो ये भी रहता है कि कौन सा गेंदबाज किस बल्लेबाज के कितनी बार हेलमेट में गेंद मारता है।
ऐसे ही एक वाकये की जिक्र करते हुए स्मृति मंधाना उसी शो में बताती हैं कि मोहम्मद शमी एक बार एनसीए में थे, और शमी ने उनके लिए गेंदबाजी की थी, और बोला भी था कि 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे। और उनके शरीर से दूर रखेंगे।लेकिन मंधाना ने बताया कि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने मेरे एक गेंद मार दी, और वो जगह कई दिन तक नीली पड़ी रही।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं और दोनों ही गेंदबाजों से दुनियाभर के बल्लेबाज खौफ खाते हैं, इनकी गेंदों में रफ्तार तो है ही साथ ही कई वैरिएशन भी है, और टीम इंडिया की जीत में अक्सर इन दोनों ही गेंदबाजों का बड़ा रोल होता है।