IPL 2024: आईपीएल-17 में अब तक 26 मुकाबले खेले जा चुके है. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. वहीं कुछ ऐसे दिग्गज भी है जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस से 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है, इनमें एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी है, जो लगातार अपनी जबरदस्त फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कार्तिक ने नंबर छह पर बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 53* रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे. कार्तिक की शानदार बैटिंग देख मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर उन्हें स्लेज कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपनी इस पारी के दौरान आकाश मधवाल के एक ओवर में 4 चौके ठोक दिए. कार्तिक ने चारों चौके विकेटकीपर और थर्ड मैन के बीच से निकाले. डीके के अतरंगी शॉट देख रोहित शर्मा उनके पास आए और यह बात कहने लगे- “वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको. दिमाग में इसके वर्ल्ड कप चल रहा है वर्ल्ड कप. शाबाश डीके! वर्ल्ड कप चल रहा है, वर्ल्ड कप.”

देखे वायरल वीडियो –

https://www.instagram.com/reel/C5oOXP3y5DQ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

रोहित शर्मा की इन कॉमेंट्स पर उनके साथी विकेटकीपर ईशान किशन मुस्कुराते नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि दिनेश कार्तिक ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में आईपीएल के अपने प्रदर्शन की बदौलत ही जगह बनाई थी. दिनेश कार्तिक मौजूदा आईपीएल में भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. डीके ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं. उन्होंने 6 मैच की 5 पारियों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.66 रहा. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी दिनेश कार्तिक चयनकर्ताओं को प्रभावित कर पाते हैं या नहीं.

मैच में क्या हुआ

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मैच बीते गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से 27 गेंद रहते हुए जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, लेकिन तीनों के ही अर्धशतक टीम को जीत दिलाने के काम नहीं आ सके. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम के लिए ईशान किशन ने सबसे बड़ी पारी खेली. ईशान ने 34 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए थे. मुंबई की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने आरसीबी के 5 बैटर्स को आउट किया. जसप्रीत बुमराह इसके साथ ही टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H