Rohit Sharma: रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2027 पर पूरा फोकस कर रहे हैं. इंग्लैंड से छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. वो एक खास शख्स के साथ जिम में नजर आए हैं.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा हार नहीं मानने वाले. ऐसा हम नहीं कर रहे, ‘हिटमैन’ ने खुद एक खास तस्वीर करके ये साफ कर दिया है. टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा की नजर वनडे विश्व कप 2027 पर है, लेकिन इससे पहले खबरें हैं कि अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का आखिरी टूर साबित हो सकता है. हालांकि इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच रोहित शर्मा ने कमबैक की तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी गवाही उनकी ताजा फोटो है.

रोहित शर्मा वापसी के लिए उस शख्स के पास ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं, जिसे हाल ही में बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखाया था. ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर हैं, जिनके साथ रोहित ने ट्रेनिंग करते हुए एक फोटो शेयर की है. रोहित लंबे समय से छुट्टी पर थे, वो इंग्लैंड में परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर हाल में लौटे हैं.

टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं रोहित

ताजा फोटो सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि रोहित इस वक्त मुंबई में हैं और उन्होंने अभिषेक के साथ काफी समय बिताया. रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट के जरिए वापसी की तैयारियों पर मुहर लगाई है. रोहित शर्मा आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेले थे, जिसमें टीम इडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले रोहित शर्मा पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिता चुके हैं.

रोहित-विराट ने टेस्ट को कहा था अलविदा

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया था. फिर विराट ने भी रेड बॉल क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था. दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया, जिस पर शुभमन गिल कप्तान बनाए गए थे. भारत टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ पर खत्म किया.

कौन हैं अभिषेक नायर?

रोहित शर्मा और अभिषेक नायर और रोहित दोनों अच्छे दोस्त हैं. नायर का कई खिलाड़ियों की सफलता में बड़ा हाथ है. उन्होंने दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, केएल राहुल के साथ काम किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक वो टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच थे, बाद में उन्हें हटा दिया गतया. पिछले दिनों उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले केएल राहुल के साथ काम किया था, जिन्होंने इंग्लैंड टूर पर 2 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 532 रन बनाए. अब रोहित उनके पास पहुंचे हैं, जो साबित करता है कि हिटमैन हार मानने के मूड में कतई नहीं हैं.

हर हाल में वनडे विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं रोहित (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना अभी अधूरा है. वो हर हाल में वनडे विश्व कप जीतना चाहते हैं. साल 2023 में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम बिना कोई हार के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. इस तरह रोहित खिताब उठाने से चूक गए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वनडे विश्व कप जीतना उनका सपना है. यही वजह है कि रोहित हर हाल में वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं. इसके लिए वो खूब मेहनत करने में जुट गए हैं. रोहित की उम्र 38 साल हो चुकी है. 2027 में वो 40 के हो जाएंगे. ऐसे में फिटनेस बनाए रखना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.