स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की तैयारियों में जुट गए हैं. मुंबई इंडियन्स को इस सीजन चैंपियन बनाने में नाकाम रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजर डब्ल्यूटीसी फाइनल को जीतकर देशवासियों को 10 वर्ष बाद आईसीसी ट्रॉफी का सौगात देने पर होगी. सात से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. कप्तान रोहित ने भी इंग्लैंड में टीम को ज्वॉइन कर लिया है.

बता दें कि, भारतीय कप्तान रोहित स्टैंड बाय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल से साथ इंग्लैंड पहुंचे. टीम से जुड़ने के बाद हिटमैन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको नेट्स पर पसीना बहाते देखा जा सकता है. रोहित ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव, डिफेंस और फॉरवर्ड डिफेंस की प्रैक्टिस की. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पिछले दो महीने से टी20 क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में नेट्स पर कड़ा अभ्यास कर सभी जल्द से जल्द खुद को टेस्ट मैच की परिस्थिति में ढालना चाहेंगे.

आईपीएल 2023 में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने भले ही प्लेऑफ तक का सफर तय किया हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 मैचों में 20.75 की साधारण औसत और 132.80 के स्ट्राइक रेट से केवल 332 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर देखने को मिला. हालांकि, आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिटमैन ने चार मैचों में 40.33 की औसत से कुल 242 रन जोड़े थे. इसमें एक शतक शामिल था. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित ने 212 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी.

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने को तैयार है. इससे पहले 2021 में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था जिसमें उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन वे दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए थे. रोहित ने पहली पारी में 68 गेंदों पर 34 और दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 30 रन बनाए. इस बार देश को कप्तान रोहित से बड़ी पारी के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीतने की भी उम्मीद होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें