स्पोर्ट्स डेस्क– रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज, टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में उपकप्तान और जब कभी विराट कोहली आराम करते हैं या किसी कारण वश टीम इंडिया से बाहर रहते हैं तो रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हैं. इतना ही नहीं रोहित की कप्तानी आईपीएल से ही निखरकर सबके सामने आई, जब रोहित शर्मा ने अपनी  कप्तानी में आईपीएल में कमाल किया और अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को कई सफलताएं दिलाईं तो वहीं से रोहित की कप्तानी की तारीफ भी जमकर होने लगी.

अब तो उनकी कप्तानी की हर ओर तारीफ हो रही है और अक्सर क्रिकेट के बड़े बड़े मंच पर उनकी कप्तानी को लेकर चर्चा भी होती है. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अब टीम इंडिया के स्टार पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि रोहित शर्मा का आईपीएल में कप्तान के तौर पर सफलता का सबसे बड़ा कारण दबाव की परिस्थितयों में भी शांत चित बने रहना है.

वीवीएस लक्ष्मण ने याद करते हुए कहा कि डेक्कन चार्जर्स की ओर से पहले आईपीएल में खेलते हुए रोहित एक बल्लेबाज और लीडर के रुप में कैसे बेहतर बने. एक स्पोर्ट्स चैनल के एक शो में वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं कि वो डेक्कन चार्जर्स की टीम में होते हुए ही लीडर बन गए थे. जब वो पहले साल आए तो काफी युवा थे और तब वो टी-20 वर्ल्ड कप में ही खेले थे, उन्हें भारत की ओर से डेब्यू किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था.

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा हमारी टीम आईपीएल के पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन रोहित ने बेहतरीन खेल दिखाया था, उन्होंने जिस तरह से मिडिल ऑर्डर में दबाव में बल्लेबाजी की थी वो शानदार था. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि हर मैच और हर एक सफलता के बाद उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता गया उन्होने कहा सबसे महत्वपूर्ण दबाव की परिस्थियों से पार पाना था, क्योंकि इस तरह की मुश्किल परिस्थियों में बल्लेबाजी करके उन्होंने साबित किया था और वो निरंतर बेहतर बनते रहे, यही वजह है कि वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.