Top 10 run scorers 2025 India ODI: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे भरोसेमंद नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2025 में भी अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि उम्र और फॉर्मेट बदलने के बावजूद उनका क्लास बरकरार है। बीते एक दशक से टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे ये दोनों खिलाड़ी साल 2025 में भी बड़े मौकों पर चमके और टीम को कई अहम जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

जहां रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ी, वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर अपने अनुभव और निरंतरता से साबित किया कि बड़े मैचों के खिलाड़ी वही हैं।

वनडे पर रहा रोहित शर्मा का पूरा फोकस, दो शतकों से मचाया धमाल

साल 2025 में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जबकि वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। ऐसे में उनका पूरा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर रहा और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। रोहित ने साल 2025 में कुल 14 वनडे मुकाबले खेले, जिनमें उनके बल्ले से 650 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा।

फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित ने 119 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके बाद अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक और शतक जड़ते हुए साबित किया कि बड़े विरोधियों के खिलाफ उनका बल्ला और भी जोर से बोलता है। इन दोनों मुकाबलों में रोहित ने अपने दम पर मैच का रुख पलट दिया।

टेस्ट से विदाई के बाद विराट कोहली का वनडे में दबदबा

दूसरी ओर विराट कोहली ने साल 2025 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच से की, जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। हालांकि टेस्ट से दूरी बनाने के बाद विराट ने वनडे क्रिकेट में खुद को पूरी तरह झोंक दिया।

साल 2025 में कोहली ने कुल 14 मुकाबले खेले (13 वनडे और 1 टेस्ट), जिनमें उन्होंने 674 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले। विराट की बल्लेबाजी में एक बार फिर वही पुरानी निरंतरता और आक्रामकता देखने को मिली, जिसने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में बरकरार रखा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट बने ‘विनर’

साल 2025 की सबसे यादगार पारियों में से एक विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेली। इस सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह गरजा।

  • पहले वनडे: 135 रन
  • दूसरे वनडे: 102 रन
  • तीसरे वनडे: 65 रन

पूरी सीरीज में विराट ने कुल 302 रन बनाए और अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को सीरीज जिताई। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया।

रोहित–विकोहली के अलावा इन बल्लेबाजों ने भी दिखाया दमखम

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कुछ अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी इस साल टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया। चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे श्रेयस अय्यर इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे। अय्यर ने 10 पारियों में 49.60 की औसत से 496 रन बनाए।

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी लगातार रन बनाए और 11 पारियों में 490 रन जुटाकर चौथा स्थान हासिल किया। गिल का औसत 49.00 रहा, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। पांचवें नंबर पर केएल राहुल रहे, जिन्होंने 11 पारियों में 52.42 की शानदार औसत से 367 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में राहुल की स्थिरता टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई।

2025 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट के टॉप-10 रन स्कोरर

क्रमखिलाड़ीमैचपारियांरनसर्वाधिक स्कोरऔसत
1विराट कोहली131365113565.10
2रोहित शर्मा1414650121*50.00
3श्रेयस अय्यर11104967949.60
4शुभमन गिल111149011249.00
5केएल राहुल141136766*52.42
6अक्षर पटेल11102905236.25
7यशस्वी जायसवाल44171116*57.00
8हार्दिक पंड्या871354522.50
9ऋतुराज गायकवाड़3211310556.50
10रवींद्र जडेजा1071063253.00

अनुभव, संयम और क्लास—अब भी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत

साल 2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल नाम नहीं, बल्कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी पूंजी हैं। फॉर्मेट भले बदले हों, लेकिन दबाव में टिककर खेलने की उनकी क्षमता आज भी उतनी ही मजबूत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H