नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने बुधवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का एक क्यूट वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में बेटी समायरा को पिता रोहित ने मुंबई इंडियंस का हेलमेट पहनाया है.
आपको बता दें की समायरा के हेलमेट पहनने के बाद जब मां रितिका सजदेह पूछती हैं कि आपके डैड किस तरह से सिक्स जड़ते हैं, जिसके बाद समायरा ने बेहद खूबसूरत अंदाज में पुल शॉट मारकर दिखाती हैं.
समायरा के पुल शॉट लगाने के बाद पापा रोहित कहते हैं कि आप एक विकेटकीपर की तरह लग रही हो. इसपर समायरा की मम्मी रितिका सजदेह कहती हैं कि समायरा ऋषभ (पंत) चाचू की तरह लग रही हैं.’ इस वीडियो के आखिर में रितिका हेलमेट पर मुंबई इंडियंस का लोगो दिखाते हुए समायरा से पूछती हैं कि ये क्या है? इस पर समायरा कहती हैं ‘मुंबई इंडियंस।’ इसके बाद रोहित और रितिका हंसने लगते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे रहा है.
देखिए वीडियो…
From a mini pull-shot 😍 to an MI cheer chant ➡️ Sammy’s #IPL2021 plan is ready ✅#OneFamily #MumbaiIndians @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/vPnTCjLVLc
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2021