एशिया कप 2022 (Asia Cup) के सुपर-4 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में तो दोनों ही मैच जीते, लेकिन इसके बाद सुपर-4 में कहानी पूरी तरह से बदल गई. टीम इंडिया (Team India) ने सुपर-4 के दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो चुकी है. 8 सितंबर को आज भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से होने वाला है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.

बता दें कि ग्रुप स्टेज में भारत ने दोनों मैच जीत लिया, लेकिन इसके बाद सुपर-4 में कहानी पूरी तरह से बदल गई. सुपर-4 के पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान (Pakistan) से 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) से 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. जिसके बाद टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022 : AFG vs PAK के मैच के बाद स्टेडियम में ढिशूम-ढिशूम, पिच से लेकर पवेलियन तक भिड़े लोग, कुर्सियां उछाली, आसिफ ने फरीद को मारने उठाया बल्ला, VIDEO VIRAL

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

एशिया कप में केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया की कमजोरी बन चुके हैं. लेकिन अब एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बैटिंग करने का एक और मौका मिल सकता है. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना लगभग तय है. कोहली ने पाकिस्तान ने Hong Kong और पाकिस्तान के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाईं थीं. 

मिडिल ऑर्डर में हो सकते हैं बदलाव

टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नंबर चार पर मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं. विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दी जा सकती है, क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें – Apple iPhone 14 Series launched : Apple ने लॉन्च की iPhone 14 Series, वॉच और एयरपोड्स भी उतारा, जानिए क्या है कीमत, कब से कर सकेंगे खरीदी ?

गेंदबाजी में हो सकते हैं अदल-बदल 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपने नाम के अनुरूप टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन भारत ने एशिया कप के लिए सिर्फ तीन ही गेंदबाजों को जगह दी है. ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स का खेलना तय लग रहा है. स्पिनर के तौर पर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका मिल सकता है. वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल की फॉर्म एशिया कप में बरकरार नहीं रख पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई को खिलाया जा सकता है. 

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Rohit Sharma (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन.