मुंबई. बॉलीवुड फिल्म मेकर रोहित शेट्टी और फराह खान की जोड़ी जल्द ही सामने आने वाली हैं। खबर है कि रोहित शेट्टी, फराह खान के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ को रीमेक करने वाले हैं। इस बात का अंदाजा रोहित शेट्टी द्वारा शेयर की गई एक फोटो की जरिए किया जा रहा है।
दरअसल फिल्म मेकर ने फराह के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
रोहित-फराह की इस फोटो को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों ने अमिताभ हेमा मालिनी की फिल्म को लेकर रीमेक के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया है।