स्पोर्ट्स डेस्क- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उस टीम में एक बार फिर से रोहित शर्मा को नजर अंदाज किया गया, रोहित एक बार फिर से टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकामयाब रहे।
एशिया कप में किया कमाल
अभी हाल ही में रोहित शर्मा को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, जहां रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी तो की ही, टीम को चैंपियन भी बनाया, साथ ही बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। रोहित शर्मा एशिया कप में बतौर ओपनर, फॉर्म में रहे ,और पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली।
टेस्ट टीम में फिर जगह नहीं
रोहित शर्मा भले ही कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, फॉर्म में चल रहे हैं फिर भी उन्हें सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम में नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद अब क्रिकेट दिग्गज सवाल खड़े करने लगे हैं। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा नहीं हैं , आखिर सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं, क्या किसी को इस बात का पता है ? प्लीज मुझे भी बता दीजिए, क्योंकि मैं इस बात को पचा नहीं पा रहा हूं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के सफल सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं, वनडे और टी-20 क्रिकेट में रोहित टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते हैं, वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक ठोक चुके हैं, बड़ी पारियां खेलना जानते हैं, फॉर्म में चल रहे हैं, फिर भी उन्हें टेस्ट टीम में हर बार नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसे लेकर अब क्रिकेट के जानकार भी सवाल खड़े करने लगे हैं।