अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। बिहार के रोहतास में शहर के लोगों को महाजाम जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है ऐसे में डेहरी शहर में भी एसडीएम निलेश कुमार की पहल पर अस्थाई वेंडिंग जोन बना कर सभी ठेले खोमचे वालों को शिफ्ट कराया गया।

एसडीएम ने बताया कि शहर में अंबेडकर चौक से लेकर थाने चौक तक ठेले वालों के कारण लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। यही कारण है कि इन्हें थाने चौक के बगल में तिकुनिया की जमीन पर शिफ्ट कराया गया है, ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि, टोटो चालकों के लिए भी जल्द ही टोटो स्टैंड बनाया जायेगा, जिन दुकानदारों के द्वारा अपनी अपनी दुकानों के सामने अवैध रूप से ठेले खोमचे लगवाकर वसूली की जाती है, वैसे लोगों पर कड़ा एक्शन होगा उनसे जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी।

एसडीएम नीलेश कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार थाना चौक से अंबेडकर चौक तक के सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से निर्माण किया गया है। अवैध रूप से गुमटी – ठेला लगाकर रास्ते को अतिक्रमित कर लिया गया है। इससे वाहनों तथा आमजनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए 10 जनवरी से स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा।

वहीं एसडीएम स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कीमत पर अब थाने चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो 5 जोन में बटकर निगरानी रखेगी।

ये भी पढ़ें- भागलपुर में चयनित होमगार्ड अभ्यर्थियों का हंगामा, टाउन हॉल के बाहर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग