अविनाश श्रीवास्तव, रोतहास। केंद्र सरकार की ‘जी राम जी’ योजना को लेकर पक्ष-विपक्ष में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। एक तरफ सरकार इसे गरीब मजदूरों के हित में उठाया गया कदम बता रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर नाम बदलकर क्रेडिट लेने का आरोप लगा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सासाराम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडे ने एक प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

नाम बदलकर जनता के साथ हुआ छल

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर “जी राम जी योजना” किए जाने को जनता के साथ छल बताया। उन्होंने कहा कि, मनरेगा कांग्रेस की देन है, जिसने देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों को रोजगार की गारंटी दी, लेकिन मौजूदा सरकार केवल नाम बदलकर अपनी उपलब्धि बताने का प्रयास कर रही है।

रोजगार देने की बजाय लोगों को भ्रमित कर रही सरकार

प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने मनरेगा के मूल उद्देश्य से ध्यान हटा दिया है। मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल रही है, जबकि कागजों में योजनाओं के नाम बदलकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार देने के बजाय लोगों को भ्रमित कर रही है और विपक्ष पर अनावश्यक आरोप लगाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का काम कर रही है।

गंभीर मुद्दों पर सरकार की चुप्पी

जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- जदयू के बाद अब जीतन राम मांझी ने की मुख्यमंत्री नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, बोले-PM सभी को चौकाएंगे