अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित रमा रानी जैन बालिका 10+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कथित तौर पर बार बालाओं द्वारा अश्लील गीतों पर डांस किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा जगत और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
शादी समारोह के दौरान स्कूल परिसर का उपयोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है। उस दिन विद्यालय परिसर में एक शादी समारोह के दौरान बारात को ठहराने की व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि इसी दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा बारातियों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं का डांस कार्यक्रम आयोजित कराया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में अश्लील गानों पर नृत्य किया गया, जो नियमों और सामाजिक मर्यादाओं के विपरीत है।
अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि एक बालिका विद्यालय के परिसर में इस तरह का आयोजन बेहद निंदनीय है और इससे शैक्षणिक एवं सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंची है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
पूरे मामले पर डेहरी अनुमंडल के एसडीएम निलेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आयोजकों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


