रोहतास। जिले के नटवार थाना क्षेत्र में एफसीआई गोदाम से सरकारी चावल दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गोपालगंज के राजद नेता प्रदीप देव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पीड़ित ने दर्ज कराई लिखित शिकायत

पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने नटवार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने रोहतास के नटवार स्थित एफसीआई गोदाम से सरकारी चावल दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके एवज में अलग-अलग किस्तों में उनसे कुल 1 करोड़ 98 लाख रुपये वसूले गए।

न चावल मिला, न वापस हुआ पैसा

शिकायतकर्ता के अनुसार लंबे समय तक केवल आश्वासन दिए जाते रहे लेकिन न तो चावल की आपूर्ति की गई और न ही रकम लौटाई गई। दबाव बनाने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया और मामला दर्ज कराया।

पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए नटवार थाना पुलिस ने गोपालगंज में छापेमारी कर मुख्य आरोपी प्रदीप देव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने का दावा पूरी तरह फर्जी पाया गया है।

11 नामजद आरोपी

पुलिस के अनुसार इस कांड में कुल 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस ठगी का संबंध किसी बड़े संगठित रैकेट से तो नहीं है।