अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को उड़ीसा से नीलांचल एक्सप्रेस के जरिए सासाराम लाई गई गांजा की बड़ी खेप को पुलिस ने करगहर मोड़ के पास एक बस की तलाशी के दौरान बरामद किया है। वहीं पुलिस ने बस से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।
गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांजा की खेप को कोचस ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में सासाराम नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पूछताछ में दोनों तस्करों ने उड़ीसा से गांजा लाने की पुष्टि की है।
गुप्त सूचना पर मिली सफलता
मामले में सोमवार को नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर दो तस्कर बस से सासाराम होते हुए कोचस की ओर जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और करगहर मोड़ के पास जब एक बस को रोककर तलाशी ली गई, तो 32 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने चंदन कुमार (24 वर्ष) और आनंद कुमार (21 वर्ष) नामक दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो रोहतास जिले के बडहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपी गांव के निवासी हैं। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान शिक्षक ने लगाए ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के नारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें





