Tejashwi Yadav attack on PM Modi : दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन ने आज ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली का आयोजन किया. इस बड़ी रैली में मंच से दिग्गज नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अपनी बात रखी. इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फ़िल्मी गाना गाते हुए निशाना साधा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मंच से अपना भाषण देते हुए तेजस्वी यादव ने अंत में बॉलीवुड अभिनेता गोविंद को याद किया और उनके फिल्म का एक गाना गाकर सुनाया. तेजस्वी यादव ने मंच से गाते हुए कहा कि ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो… रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे… जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे. अरे तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भाग जाते हो.
देखिये वीडियो-
मोदी जी जिस आंधी से आए थे उसी तूफान की तरह चले जाएंगे- तेजस्वी
मंच पर आकर भाषण देते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘दिल्ली की भीड़ बता रही है मोदी जी जिस आंधी से आए थे उसी तूफान की तरह चले जाएंगे. देश में जहां भी हम जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. देश के लोकतंत्र, संविधान के लिए हम लोग एकत्र हुए हैं. देश में भाई से भाई को लगाया जा रहा है नफरत की राजनीति की जा रही है. अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है.’
मोदीजी ने कोई नौकरी नहीं दी- तेजस्वी यादव
लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने कहा कि ‘देश में अघोषित आपातकाल लागू है. तानाशाह रवैया अपनाने का काम कर रहे हैं घमंडी हो गए हैं. विपक्ष का कर्म है कि हम उनसे सवाल ना करें. महंगाई देश की सबसे बड़ी दुश्मन है बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी दुश्मन है. मोदीजी ने कोई नौकरी नहीं दी. हमारे गठबंधन की सरकार ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे,आपसे नहीं मिलेंगे. अक्षय कुमार को इंटरव्यू देंगे.
मेरी बहनों-जीजाओं पर केस किया – तेजस्वी यादव
मोदी जी की पार्टी में एक सेल है जिसमें ईडीसीबीआई और इनकम टैक्स है. मेरी बहनों, मेरे जीजाओं पर मेरे पिता के जितने संबंधी हैं सब पर केस मुकदमा किया. हम इसे डरने वाले नहीं हैं.पिंजरे में शेर को ही कैद किया जाता है. अपने ताकत दी है हम आपके लिए लड़ेंगे. जेल जाने से डर नहीं लगता आप कितने लोगों को जेल भेजोगे. बीजेपी के लोग यूरिया या को भी चीनी बना देते हैं गोबर को हवा बोलकर परोस देंगे.मोदी जी की गारंटी जैसे चीनी माल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक