रायपुर- राज्य की ग्राम पंचायतों में कार्यरत मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय आगामी एक अप्रैल से मिलने लगेगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पिछले महीने की दस तारीख को विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अपने बजट भाषण में रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था.
सीएम की घोषणा पर अमल करते हुए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने 19 मार्च को मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया. आदेश के अनुसार पांच वर्ष या इससे ज्यादा अवधि वाले रोजगार सहायकों को 4625 रूपए के स्थान पर छह हजार रूपए और पांच वर्ष तक की सेवा वाले रोजगार सहायकों को पांच हजार रूपए के मान से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा. लगभग आठ हजार 658 रोजगार सहायकों को इसका फायदा मिलेगा।