ROLBOL Youth Conclave 2024 : रायपुर। रोलबोल कम्युनिटी द्वारा 29 सितंबर रविवार को आयोजित होने वाले यूथ कॉनक्लेव को लेकर युवाओं और रायपुर के विभिन्न वर्गों में उत्साह का माहौल है. यह कार्यक्रम मैक कॉलेज, समता कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है, लेकिन फ्री पास प्राप्त करना आवश्यक है. फ्री पासेस रोलबोल कम्युनिटी के ऑफिस या उनके नंबर 6262751234 में कॉल करके ले सकते है.

ROLBOL Youth Conclave 2024 में बॉलीवुड अभिनेता अमित सियाल, अनुज ओमप्रकाश शर्मा, डिजिटल क्रिएटर निखिल चंदवानी के साथ रायपुर के एटी पैलेस ज्वेलर के संचालक निकेश बरडिया एवं अंकित गोयल प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

साथ ही कॉन्क्लेव में दो पैनल चर्चा में शिरकत करेंगे, जिसमें आईएएस सोनमणि बोरा, अंजनेय यूनिवर्सिटी के चांसलर अभिषेक अग्रवाल, एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर डॉ राव, नम्रता गुगलानी, इंदौर से संकल्प माहेश्वरी. साथ ही मेंटल हेल्थ के पैनल में नितिन श्रीवास्तव, बैंगलोर के डॉ संजय पाणिकर, महेंद्र मुकीम, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ यूसुफ मेमन, डॉ अंबा सेठी भी रहेंगे.

रोलबोल कम्युनिटी पिछले 4 वर्ष से रायपुर में संचालित है. यह कम्युनिटी समय-समय में इस तरह के आयोजन करते रहती है जिसका मुख्य उद्वेश्य समाज के सभी वर्गों के बीच सकारात्मक सोच एवं नए दृष्टिकोण के साथ खुशनुमा जीवन की पहल को आगे बढ़ाना है. लोगों के संघर्ष, असफलता से सीखते हुए आगे बढ़ते रहने का प्रयास सबको करते रहना चाहिए, इन वक्ताओं के माध्यम से लोगो में उत्साह बना रहे ये प्रमुख ध्येय है.

रोलबोल कॉनक्लेव (ROLBOL Youth Conclave) 29 सितंबर रविवार को मैक कॉलेज समता कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में होना है. कार्यक्रम ठीक 2 बजे से शुरू हो कर 5 बजे तक संपन्न हो जाएगा, इसलिए सभी दर्शकों से 1.30 बजे तक पहुंच के अपना स्थान सुनिश्चित करने की अपील संस्था के अध्यक्ष आकाश साहू, सचिव अनुश्री अग्रवाल और कार्यक्रम प्रभारी वीरेन नागवंशी ने की है.