नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में तैनात शिक्षकों को देशभर के शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार भेज रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश और बेंगलुरु से प्रशिक्षण लेकर लौटे 20 सलाहकार शिक्षकों से शनिवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बातचीत की.
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा क्रांति लाने में सलाहकार शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. दिल्ली सरकार के राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने निगम के 20 सलाहकार शिक्षकों के दो ग्रुप के लिए पांच दिवसीय पेशेवर विकास कार्यक्रम की व्यवस्था की थी. इनमें से एक ग्रुप को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित आविष्कार लैब ऑफ साइंस, मैथ, आर्ट एंड टेक्नोलॉजी में भेजा गया.
इसके अलावा बेंगलुरु में पांच जगहों पर शिक्षकों के ग्रुप को सीखने और सीखाने के नए तरीकों के बारे में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया. शिक्षकों से मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम एमसीडी स्कूलों के अपने सलाहकार शिक्षकों को सशक्त बना रहे हैं. ये शिक्षक एमसीडी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर में सुधार लाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें