रायपुर। रोलबोल टॉक्स द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन को सार्थक बनाने राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां राजधानी रायपुर आने वाली हैं.
जिसमे फोर्ब्स लिस्टेड विक्की रॉय, लाडली फाउंडेशन के फाउंडर नेशनल अवार्ड विनर देवेंद्र गुप्ता, IAS टॉपर इरा सिंघल, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शैक्षिणिक संस्थान केपीएस के आशुतोष त्रिपाठी प्रमुख हैं. साथ ही टेलीविज़न शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढा भी रोलबोल टॉक्स में शिरकत करेंगे.इस टॉक शो में कैसे इन्होंने अपनी रेस्ट ऑफ लाइफ को बेस्ट ऑफ लाइफ बनाया, और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए भी शेष जीवन को श्रेष्ठ जीवन बनाया.
रोलबोल क्लब अपने विस्तार में भी है, वो रायपुर से निकल कर महासमुंद, राजिम, धमतरी, दुर्ग – भिलाई में भी क्लब बना रहे है। साथ ही शैक्षिक संस्थान में सभी विद्यार्थियों को एक मंच से जोड़ने की प्रक्रिया में रोलबोल गैंग का भी काम चल रहा है. IIIT रायपुर, BIT रायपुर, KPS रायपुर, kite कॉलेज रायपुर में रोलबोल गैंग बन चुकी हैं.
रोलबोल के फाउंडर दर्शन सांखला का कहना है कि हमे आने वाले 5 वर्षों में रोलबोल क्लब को 35 शहर , 7 राज्यों तक ले जाना है और लगभग 100 शैक्षणिक संस्थानों में रोलबोल गैंग की स्थापना करनी है. ताकि सभी आपस मे जुड़ कर सकारात्मक ऊर्जा फैलायें और अपनी रेस्ट ऑफ लाइफ को बेस्ट ऑफ लाइफ बनाएं.