स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए, लेकिन तीसरा मुकाबला तो बहुत ही हाईवोल्टेज था, इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजर भी थी, क्योंकि मैच दो मजबूत टीमों के बीच जो था, एक ओर पुर्तगाल की टीम थी, जिसके पास रोनाल्डो जैसा सुपरमैन खिलाड़ी था, और दूसरी ओर स्पेन की टीम थी,जो अपने टिकी टाका स्टाइल के लिए फेमस है, और इस टूर्नामेंट में तो एक दिन पहले अपने कोच को बर्खास्त करने पर भी सुर्खियों में है। दो मजबूत टीम और दोनों ही ट्रॉफी की दावेदार, ऐसे  में इस टीम के मुकाबले पर सबकी नजर थी।

बराबरी पर छूटा मैच

पुर्तगाल और स्पेन के बीच खेला गया ये मैच शुरुआत से लेकर आखिरी तक हाईवोल्टेज रहा, आखिरी मिनटों में भी सबकी नजर मैच पर लगी हुई थी,  कोई डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था कि जीत किस टीम की होगी, पूरे मैच में पुर्तगाल की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल पे गोल दाग रहे थे, तो दूसरी ओर से स्पेन की टीम अपने टिकी टाका स्टाइल से अटैक कर  रही थी। और आखिर में मैच बराबरी पर ही खत्म हुआ, 3-3 से ये मैच ड्रॉ रहा।

इस मैच में रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने इरादे साफ कर दिए हैं, कि इस बार वो वर्ल्ड कप जीतने का तमगा भी अपने साथ जोड़कर ही रहेंगे, तभी तो पहले ही मैच में रोनाल्डो ने अकेले ही 3 गोल दाग दिए। और अपनी टीम को हार से बचा लिया। वहीं स्पेन की ओर से डिएगो कोस्टा ने 2 गोल दागे, जबकि एक गोल नैचो ने किया।

जब रोनाल्डो ने शुरू किया अटैक

लगता है इस बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो बड़े ही मजबूत इरादे के साथ मैदान पर उतरे हैं। मैच जैसे ही शुरु हुआ रोनाल्डो ने पेनाल्टी  के जरिए  गोल दागकर पुर्तगाल को 1-0 से आगे  कर दिया।

पुर्तगाल ने पहला गोल दागा तो स्पेन की टीम भला कैसे पीछे रह सकती थी, लगातार अटैक के बाद आखिर स्पेन को भी मैच के 24वें मिनट में मौका मिला और एटलेटिको मैड्रिड टीम के ही स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा जो स्पेन से खेल रहे हैं, गोल दागकर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इस दौरान स्पेन के खिलाड़ियों ने रोनाल्डो को रोकने के लिए उन्हें बांधना चाहा, लेकिन रोनाल्डो तो फुटबॉल के सुपरमैन हैं, इस बंधन को तोड़ते हुए  रोनाल्डो ने फिर से एक गोल दाग दिया, ये गोल मैच के 44वें मिनट में किया, और अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। हलांकि स्पेन ने मैच के 55वें मिनट में फिर से बराबरी कर ली। और मैच के 58वें मिनट में ही एक बार फिर से स्पेन ने अटैक किया, और इस बार स्पेन के नैचो ने  गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे भी कर दिया। अब मैच में रोमांच एक बार फिर से बढ़ गया, पुर्तगाल की टीम भी अटैक करना तेज कर चुकी थी। और आखिर में मैच के 88वें में मिनट में एक बार फिर से पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कमाल किया और फ्री किक पर गोल दागकर मैच को 3-3 से बराबरी पर ला दिया, और वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी लगा दी, और अपनी टीम को हार से भी बचा लिया।

 रोनाल्डो ने बनाया रिकॉर्ड

इस मैच में हैट्रिक लगाने के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक रिकॉर्ड भी अपने साथ जोड़ लिया है, रोनाल्डो अब वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।