India–Pakistan War: अमृतसर. इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, रात के ब्लैकआउट के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्रों पर ड्रोन हमले की कोशिश कर रहा है. हालांकि, भारतीय रक्षा प्रणाली और वायु सेना इन ड्रोनों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर रही है.

अमृतसर के राम तीर्थ रोड पर स्थित वडाला भिट्टेवढ़ गांव में एक घर पर ड्रोन हमला हुआ. इस हमले में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन पूरे गांव में दहशत फैल गई. घर के मालिक ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे ड्रोन हमला हुआ. घटना के 15-20 मिनट के भीतर ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ड्रोन के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

Also Read This: Pakistan IMF Loan 2025: कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया 1.4 अरब डॉलर का कर्ज, भारत ने जताई आपत्ति…

India–Pakistan War
India–Pakistan War

अटारी हलके के विधायक और एडीसी जसविंदर सिंह रमदास ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और हिम्मत बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि हौसले और बहादुरी के साथ इस स्थिति का सामना करना होगा.

India–Pakistan War. अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने ड्रोन हमले का जायजा लेने के लिए गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि वह गांववासियों के साथ हैं. मीडिया से बातचीत में औजला ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार नापाक हरकतें की जा रही हैं. बीती रात अमृतसर के कई गांवों में ड्रोन हमले किए गए, जिसमें वडाला भिट्टेवढ़ गांव में एक घर को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया गया. औजला ने कहा कि पंजाबी एक छोटा समुदाय है, जिसने पहले भी युद्ध देखे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से न घबराने और एकजुट रहने की अपील की.

Also Read This: ऑपरेशन सिंदूर प्रेस कांफ्रेंस : अग्रिम मोर्चों पर सैनिकों को भेज रही पाकिस्तानी सेना, ड्रोन और लड़ाकू विमानों से भारतीय ठिकानों को बनाया निशाना…