Delhi Airport Latest Advisiory: भारी बारिश और तेज आंधी के चलते दिल्ली में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी देखने को मिला। जहां भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते (दिल्ली एयरपोर्ट) के टर्मिनल 1 पर बना एक कैनोपी (छाया के लिए बनाया गया छत) ढह गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह वही स्थान है जहां पिछले साल छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना पर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है।
केरल कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बूंदाबांदी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विकास बह गया..’
DIAL का आया बयान
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘यह घटना अत्यधिक बारिश की वजह से हुई। टर्मिनल 1 के अराइवल एरिया में बाहरी टेन्साइल फैब्रिक ने पानी के दबाव के चलते खुद को एडजस्ट किया, जिससे पानी निकल पाया। किसी भी स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा।’
NDA शासित 19 राज्यों के CM से मिले पीएम मोदी : जनगणना का बताया गया लाभ, नेताओं को भाषा पर संयम रखने की दी गई सलाह
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रविवार शाम लेटेस्ट एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अलर्ट किया है। अथॉरिटी ने तेज बारिश और हवा की दिशा में लगातार बदलाव के कारण उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) प्रशासन ने कहा कि उनकी टीमें सभी ज़रूरी विभागों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वे उड़ानों की ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से लगातार संपर्क में रहें।
यह एडवाइजरी ऐसे समय में आई है जब IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद एक मेम्ब्रेन शेड (छत का हिस्सा) ढह गया था। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि शेड का हिस्सा पानी से लबालब फर्श पर झुक गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
कई उड़ानों में देरी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तेज़ आंधी, बारिश और 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी थी। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और उड़ानों में देरी की खबरें भी सामने आईं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक