Bihar News: बिहार में पुल गिरने (bihar bridge collapse) और सड़क धंसने के बाद अब स्कूल की छत गिरने (school roof collapsed) का मामला सामने आया है। मुंगेर (Munger) जिले में बीते दो दिन मूसलाधार बारिश के कारण तारापुर दियारा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशपुर के पुराने बंद भवन की छत अचानक गिर गई। उसके साथ लगते एक अन्य विद्यालय के बच्चे जर्जर हो चुके विद्यालय के बरामदे पर खेलते और उधर से आते जाते हैं। गनीमत तो यह रही कि जब ये हादसा हुआ, तब बच्चे घर जा चुके थे। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Menstrual Leave: महिलाओं के पीरियड लीव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को दिया ये निर्देश

जानाकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बीच ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पुराने बंद पड़े तीन कमरों के भवन के एक कमरे की पूरी छत भरभराकर गिर गई। छत के गिरने की धमक से वहां के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान विद्यालय में अवकाश हो जाने से बच्चे वहां नहीं थे। छत के गिरने की धमक से वहां के शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

संदेशखाली पर ममता सरकार को बड़ा झटका, जारी रहेगी CBI जांच, Supreme Court ने पूछा- किसी को बचाना है क्या?- Sandeshkhali case

विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया कि गुरुवार को बारिश के दौरान ही कमरे की छत गिर गई थी। हालांकि एक साल पहले ही जर्जर भवन को बंद कर कक्षाओं का संचालन पंचायत भवन तथा विद्यालय के नए दो कमरे के भवन में शुरू कर दिया गया था। लेकिन पंचायत भवन या नए भवन तक आने के लिए पुराने भवन से होकर ही शिक्षक व बच्चे स्कूल आते हैं। इतना ही नहीं, विद्यालय के बच्चे इसी पुराने भवन के बरामदे में खेलते हैं।

‘खूबसूरत महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ…’ हरियाणा में निकला यह अनोखा जॉब- Woman Pregnant Job

प्रधानाध्यापक ने बताया कि छत गिरने के दौरान गनीमत रही कि अवकाश होने के कारण बच्चे वहां नहीं थे। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में प्लस टू तक की पढ़ाई होती है। इसके लिए पंचायत भवन और नए विद्यालय का दो ही कमरा है। इससे बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होती है और रास्ता पुराने भवन होकर से होने के कारण हमेशा भवन गिरने का डर बना रहता है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर सांसद और जिलाधिकारी को भी पत्र दिया गया है। लेकिन अब तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। भवन का छत इतना कमजोर है कि यह कभी भी गिर सकता है, जबकि प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह उदासीन बना हुआ है।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H