जालौन. उरई में ईद का त्यौहार मनाने अपने मायके आई महिला जब कमरे में सो रही थी, उसी दौरान कमरे का छप्पर भरभरा कर गिर गया. जिससे महिला और उसकी मां सहित दो बच्चे दब गए. छप्पर की गिरने की आवाज सुनकर दौड़े मोहल्ले के लोगों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला और उसके दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला घायल है.

जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी साबिया (25) पत्नी सद्दाम का शहर कोतवाली क्षेत्र के लहरियापुरवा स्थित मायका है. वह दो दिन पहले अपनी मां नूरजहां के पास आई थी. शुक्रवार रात खाना खाकर वह अपने पुत्र फेज (2) और पुत्री अनाविया (6 माह) व मां नूरजहां (50) के साथ घर के कमरे में सोने चली गई. लगभग सुबह 4 बजे कमरे का छप्पर गिर गया. जिससे चारों लोग दब गए.

इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder Case में हुआ बड़ा खुलासा, तीन नहीं पांच शूटर थे, दो अन्य हमलावर ऐसे कर रहे थे मदद

छप्पर गिरने की आवाज सुन दौड़े मोहल्ले के लोगों ने चारों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने साबिया, उसके पुत्र और पुत्री को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक