मुजफ्फरनगर. भोपा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बारिश के कारण एक कच्चे मकान पूरी छत गिर गई. जिसके कारण मकान में सो रही मां बेटी मलवे के नीचे दब गईं. छत गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे को हटाकर मां बेटी को बाहर निकाला. हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र स्थित रहमतपुर गांव में सुमन देवी अपने परिवार के साथ रहती हैं. बताया गया है कि रविवार रात वह घर पर अपनी 29 वर्षीय बेटी दीपिका के साथ थीं. इसके बाद दोनों मां बेटी कच्ची छत के मकान में सो रही थीं. रात के समय लगभग 1:30 बजे उनके मकान की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. जिसके कारण तेज आवाज हुई और दोनों मां बेटी उठ गई.

इसे भी पढ़ें – ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, तीन लोगों की मौत, 8 गंभीर, मलबे में अभी फंसे हैं 3 व्यक्ति

इस दौरान मां बेटी ने मकान से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन तभी पूरे मकान की छत नीचे आ गिरी. जिसके नीचे वे दब गईं. मकान की छत गिरने के दौरान तेज आवाज हुई. जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों की भी नींद टूट गई. ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मकान की छत नीचे गिरी हुई है. इसके बाद सभी ग्रामीण एकत्र होकर मलवा हटाने में जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक