हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर आ ही है. यहां एक मकान में रूम हीटर से आग लग गई. जिससे एक महिला सहित दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौकेर पर पहुंच गई. हादसे के पीछे शार्ट सर्किट की वजह आग लगने वजह बताई जा रही है.

हादसा हादसा कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में हुआ. यहां रात लगभग 10.30 बजे अचानक राजू पाल के घर में आग लग गई. आग कमरे में लगे रूम हीटर की वजह से लगी. जिससे आग रजाई में पकड़ ली. रजाई में आग लगने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में भीषण ठंड के बीच 3 दिन बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

बताया जा रहा है कि सर्दी से बचाने के लिए मां ने कमरे में रूम हीटर जलाया था. घटना की लोगों ने सूचना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तब तक घर में सो रही राजू पाल की पत्नी और उसकी दो मासूम बेटियों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- WHO का अलर्ट : उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के बाद WHO ने कहा – भारत की मैरियन बायोटेक के सिरप बच्चों को न पिलाएं

हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस का मानना है कि घर में लगे हीटर से शॉर्ट सर्किट हुआ है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …