Rajasthan News: जयपुर. पिंक सिटी जयपुर के बाल विमंदित गृह में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से कमरे में सो रहे दो किशोर बुरी तरह झुलस गए. आग की चपेट में आने से एक किशोर ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. यह पूरी घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है. शनिवार को किशोर की मौत के बाद कनोता थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले की जांच एसडीएम (नॉर्थ) भी कर रहे हैं.
नींद में थे दोनों किशोर
पुलिस ने बताया किदोनों किशोर जामडोली स्थित बाल विमंदित गृह में रहते थे. शुक्रवार रात को दोनों कमरे में सो रहे थे. कमरे में लगे हीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे कमरे में आग लग गई. आग लगने से बांसवाड़ा से जामडोली विमंदित गृह में आए 16 वर्षीय जसवंत और 15 साल के शुभम जैन बुरी तरह झुलस गए. हादसे मे जसवंत की मौत हो गई.
गंभीर हालत में चल रहा उपचार
इस हादसे की चपेट में आए 15 साल के शुभम जैन का जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाल विमंदित गृह के स्टाफ ने बताया कि कमरे में आग देखकर उन्होंने दोनों को बचाने की कोशिश की. तब तक बहुत देर हो गई थी. आग की तेज लपटों के कारण जसवंत और शुभम सत्तर फीसदी तक झुलस गए थे. दोनों को किसी तरह कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.