टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ (Sapne Suhane Ladakpan Ke) में गुंजन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) भी अब इंगेज हो गई हैं. हाल ही में उनके बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज (Nomish Bhardwaj) ने उन्हें गोवा में प्रपोज किया है. इस दौरान की कई फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो इसी साल दिसंबर 2025 में शादी करने जा रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटोज
बता दें कि रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) ने रविवार 16 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘बस हम… एकदम सही! हां… हमेशा के लिए.’ सामने आए फोटो में नोमिश घुटनों के बल बैठ कर रूपल को प्रपोज कर रहे हैं. एक फोटो में नोमिश ने रूपल का हाथ पकड़ रखा है. एक और फोटो में रूपल अपनी रिंग दिखा रही हैं.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
दोस्त के जरिए नोमिश से मिलीं थीं रूपल
एक्ट्रेस रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि नोमिश भारद्वाज (Nomish Bhardwaj) से उनकी मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई. मुंबई के नोमिश इस समय लॉस एंजिल्स में काम करते हैं. उस समय अजीब बात यह थी कि जैसी वह मिली उन्हें लगा कि यही वह इंसान है, जिसके साथ वह जिंदगी बिताएंगी और अब दोनों की सगाई हो गई है.
Read More – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए Shilpa Shetty और Rajpal Yadav …
बता दें कि रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) और नोमिश भारद्वाज (Nomish Bhardwaj) इसी साल दिसंबर 2025 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबर है कि दोनों 5 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. रूपल को बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) में देखा गया था. रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) ने अपने करियर की शुरुआत शो ‘हमारी बेटियों का विवाह’ से की थी. बाद में वह ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘एक नई छोटी सी जिंदगी’, ‘रंजू की बेटियां’ सहित कई अन्य टीवी शोज में दिखीं. उन्होंने 2015 में झलक दिखला जा 8 में भी भाग लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

