बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में एक महिला ने अपने मुर्गे की हत्या की कोशिश को लेकर पड़ोसियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने शिकायत में बताया है कि उनका पड़ोसी पार्टी करने उनके मुर्गे की चोरी की और हत्या की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है.

ग्राम सील्दहा की जानकी बाई पति मालिक राम बिंझवार ने शिकायत में बताया कि 26 फरवरी की शाम उनके पड़ोसी दंपति जुगल-दुर्गा ने उनके देशी मुर्गा की चोरी कर हत्या की कोशिश की. महिला ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर अपने मुर्गा की जान बचाई और दोनों पति पत्नी से छुड़वाकर वापस लाए. मुर्गा चोटिल हो चुका है.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके पड़ोसियों ने पूर्व में भी कई बार उनका मुर्गा चोरी कर लिया है और आपत्ति दर्ज कराने पर पड़ोसी पति-पत्नी लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. महिला ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है. इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक