स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच जारी है, मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है, और पहले बल्लेबाजी कर रही है।

टीम इंडिया में हैं दो बदलाव

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पर युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी को मौका दिया गया है, तो वहीं फिरकी गेंदबाज आर अश्विन की जगह पर रविन्द्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

दोनों के लिए अहम है मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है, क्योंकि भले ही इंग्लैंड की टीम सीरीज जीत चुकी है, लेकिन एलिस्टर कुक का ये आखिरी टेस्ट मैच है, कुक इंग्लैंड टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं पूर्व कप्तान हैं, ऐसे में इंग्लैंड की टीम किसी भी कीमत पर अपने इस सीनियर खिलाड़ी को विजयी विदाई देने के लिए ये मुकाबला जीतना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर बात टीम इंडिया की करें तो भले ही भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है, लेकिन अपने इस इंग्लैंड दौरे में इस आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर अपने इस दौरे का सुखद अंत करना चाहेगी, ऐसे में मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

कप्तानी में बना दिया रिकॉर्ड

इंग्लैंड के युवा कप्तान जो रूट ने अपनी कप्तानी में एक रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है, जैसे ही सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में टॉस हुआ, और इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता, जो रूट ने बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो क्रिकेट इतिहास में 20 साल बाद हुआ है। दरअसल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में सभी 5 मैच में टॉस जीतने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं।
रूट से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जॉन गोडार्ड और क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में सभी टॉस जीतने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
गोडार्ड ने 1948-49 और क्लाइव लॉयड ने 1982-83 में टॉस जीते थे, 1948-49 में भारत के कप्तान लाला अमरनाथ के हाथों में थी, तो वहीं लॉयड के वक्त में कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत की मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998-99 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में सभी पांच मैचेस में टॉस जीता था।