Bihar topper Roshni Kumari: कौन कहता कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… यह लाइन आपको याद जरूर होगी. इस लाइन को चरितार्थ किया बिहार की रोशनी ने. रोशनी के बेहद गरीब परिवार से हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई के बीच में अपनी गरीबी को नहीं आने दिया और वह पैसे और सुविधा के अभाव को दरकिनार कर पढ़ाई के प्रति लगातार समर्पित रहीं, जिसका उन्हें आज फल भी मिला. आज बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है. इस रिजल्ट में वैशाली जिले की रोशनी कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम से बिहार टॉप किया है.
पिता चलाते है ऑटो रिक्शा
रोशनी कुमारी हाजीपुर सदर प्रखंड के काशीपुर वार्ड 08 निवासी सुधीर कुमार की पुत्री है. रोशनी कुमारी के पिता सुधीर कुमार ऑटो चालते हैं. जबकि मां आरती देवी गृहिणी है. वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. अभावों के बीच पढ़ाई के प्रति उसकी लगन व माता-पिता के बुलंद हौसले ने आज उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है.
रोशनी बताती है कि वह प्रतिदिन कॉलेज और कोचिंग जाती थी. इसके अलावा सेल्फ स्टडी भी करती थी. वह रोजाना करीब दस घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने बताया कि, पहले मैंने 12वीं के बाद CA करने का फैसला किया था, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने वो विचार छोड़ दिया और अब CS करने के बारे में सोचा है. मेरे शिक्षकों ने मुझसे कहा है कि पैसे की चिंता मत करो और वे मेरा साथ देंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर लिस्ट
- रोशनी कुमारी (95%) 475 अंक
- अंतरा खुशी (94.6%)
- सृष्टि कुमारी (94.2%)
- निशांत राज (94.2%)
- निधि शर्मा (94%)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें