Roshni Nadar Net Worth: एचसीएल ग्रुप के संस्थापक शिव नादर ने हाल ही में कंपनी में 47 फीसदी हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को हस्तांतरित की है. ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के अनुसार, रोशनी अब 3.13 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं. उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पास है.

रोशनी से पहले उनके पिता शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे. उनके नेतृत्व वाली एचसीएल टेक्नोलॉजी देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. इसका मार्केट कैप 4.20 लाख करोड़ रुपये है. अब इसकी आधी से ज्यादा हिस्सेदारी शिव नादर की बेटी के पास है.

रोशनी ब्रिटेन की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में स्नातक हैं. उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है. रोशनी ने ब्रिटेन में स्काई न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी.

Also Read This: Share Market Update: सेंसेक्स में आज फिर गिरावट, जानिए किस बैंक को सबसे ज्यादा झटका…

इनके पास कितनी दौलत (Roshni Nadar Net Worth)

मुकेश अंबानी के पास 7.69 लाख करोड़ रुपये हैं. गौतम अडानी के पास 6.02 लाख करोड़ रुपये हैं, जबकि रोशनी नादर के पास 3.13 लाख करोड़ रुपये हैं.

रोशनी ने सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ा (Roshni Nadar Net Worth)

रोशनी नादर अब देश की सबसे अमीर महिला भी हैं. इस मामले में उन्होंने सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके पास 2.63 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिंदल पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स-इंडिया लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी 7.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. गौतम अडानी करीब 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Also Read This: Top Safe EVs: Mahindra XEV 9e से Tata Curvv EV तक, भारत NCAP के अनुसार ये हैं सबसे सुरक्षित EVs…

अमेरिका के साथ साझेदारी में भूमिका (Roshni Nadar Net Worth)

रोशनी यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के निदेशक मंडल में शामिल हैं. वह ‘द नेचर कंजर्वेंसी’ के ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं. इसके अलावा, वह एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक भी हैं.

रोशनी शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं. व्यापार और समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें कई बार फॉर्च्यून इंडिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया जा चुका है.

7 IBM उत्पादों का अधिग्रहण (Roshni Nadar Net Worth)

रोशनी 2009 में अपने पिता की कंपनी HCL Technologies और HCL Infosystems की होल्डिंग कंपनी HCL Corporation में शामिल हुईं. वे 2020 में HCL Tech की चेयरपर्सन बनीं. उनके नेतृत्व में HCL ने 13,740 करोड़ रुपये में 7 IBM उत्पादों का अधिग्रहण किया. यह HCL के इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण था.

Also Read This: SEBI Warns Nestle India: नेस्ले इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें, सेबी ने दे दी बड़ी चेतावनी, जानिए किस केस में रडार में आई कंपनी…