हेमंत शर्मा, रायपुर. लोकतंत्र को हर पीढ़ी में बचाये जाने की जरूरत है. संविधान को बचाने की लड़ाई है. संविधान एक पवित्र किताब है. संविधान को बचाने के लिए संवैधानिक संस्था को बचाए जाने की जरूरत है. यह बात रोटरी क्लब ऑफ रायपुर हेरिटेज की ओर से लोकतंत्र के पुनर्निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में वेब पोर्टल द वायर की अरफा खानम शेरवानी ने कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा सहित प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अरफा खानम शेरवानी ने कहा कि चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लोगों के भरोसे को चुनाव आयोग ने हिला दिया. चुनाव आयोग ने लोकतंत्र पर आम आदमी के विश्वास को कमजोर कर दिया है.  संस्था को बचाया नहीं गया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. पांच सालों में गरीब विरोधी राजनीति हुई. मैंने एक पत्रकार के रूप के देखा सबसे ज्यादा गरीब पर वार किया गया. धर्म आधारित राजनीति नहीं हुई होती तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते.

उन्होंने कहा कि हम पर बीजेपी के लोग लगातार यह आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस समर्थित है, लेकिन कल के राहुल गांधी के इंटरव्यू बाद वही लोग अब ऐसा नहीं मान रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जस्टिस लोया की मौत की कोई बात नहीं हो रही है. इससे सरकार हिल सकती थी लेकिन चर्चा तक नहीं हुई. ज्यूडिशरी के हमारे खंभे हिले हुए है. आगामी सरकार जस्टिस लोया की मौत पर जांच करे.