सोहराब आलम/मोतिहारी। रोटरी क्लब ने एक बार फिर मानव सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। क्लब द्वारा जिले के ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हैं और आर्थिक कारणों से बेहतर इलाज से वंचित थे। रोटरी क्लब मोतिहारी ने कुल 8 ऐसे बच्चों को चयनित कर उनके सफल इलाज और ऑपरेशन के लिए कोलकाता भेजने की व्यवस्था की है।
इस सराहनीय पहल को लेकर मोतिहारी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर लालबाबू प्रसाद के साथ-साथ रोटरी क्लब के सभी सदस्य (रोटेरियन) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ इलाज के लिए कोलकाता रवाना किया गया।
एसपी ने पहल की सराहना
इस अवसर पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने रोटरी क्लब मोतिहारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य समाज के लिए बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को नया जीवन देने की दिशा में रोटरी क्लब का यह कदम सराहनीय है। पुलिस प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग आवश्यक होगा वह पूर्ण रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।
समाज के लिए प्रेरणादायक कदम
रोटरी क्लब मोतिहारी की यह पहल न सिर्फ जरूरतमंद बच्चों के लिए जीवनदान साबित होगी बल्कि समाज के अन्य संगठनों को भी ऐसे मानवीय कार्यों के लिए प्रेरित करेगी। क्लब का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



