रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन द्वारा थैलेसीमिया प्रभावित बच्चों की सहायता हेतु एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर रविवार, 6 जुलाई 2025 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक छत्तीसगढ़ क्लब, सिविल लाइन्स, रायपुर में आयोजित किया जाएगा.

यह पहल थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए की जा रही है, जिन्हें जीवन भर नियमित रक्त की आवश्यकता होती है. इस अभियान के माध्यम से क्लब का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को उजागर करना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है.

रोटरी क्लब सभी रायपुरवासियों से अनुरोध करता है कि इस पुनीत कार्य में भाग लें और एक जीवन बचाने के लिए रक्तदान करें. आपका एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद बच्चे के जीवन के लिए अमूल्य हो सकता है. 

रक्तदान करें, जीवन बचाएं. चलिए मिलकर एक नेक पहल का हिस्सा बनें.