रायपुर। गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल और रोटरी क्लब ऑफ कोपुंडोल ने एक महत्वपूर्ण वैश्विक अनुदान प्रोजेक्ट “नेत्र जीवन ज्योति” की शुरुआत की है। रोटरी क्लब ने अपने इस प्रोजेक्ट के जरिये 1000 मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों की आँखों की निःशुल्क सर्जरी करने का लक्ष्य रखा है. “नेत्र जीवन ज्योति” प्रोजेक्ट के माध्यम से उन लोगों को अत्यधिक लाभ होगा जिनके पास मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।

बता दें कि यह प्रोजेक्ट गणेश चतुर्थी के मौके पर शुरू किया जा रहा है, ताकि इस पर्व के दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की एक नई दृष्टि मिल सके। अगर कोई व्यक्ति मोतियाबिंद सर्जरी करवाना चाहता है या वह जानता है कि किसी जरुरतमंद व्यक्ति को इलाज की सख्त जरूरत है तो वह रोटरी क्लब रायपुर के इस प्रोजेक्ट के जरिये मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है। मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन पचपेड़ी नाका स्थित अरबिंदों नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि रोटरी क्लब द्वारा इस मुहिम के तहत विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञों की सहायता से सर्जरी की जाएगी । यह प्रोजेक्ट समाज के वंचित वर्ग के लिए एक नई उम्मीद और उज्ज्वल भविष्य का संचार करेगा। इस परियोजना के को-ऑर्डिनेटर रोटेरियन सोमनाथ अग्रवाल, राजीव मुंद्रा और विक्रांत शराफ हैं। वहीं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल के प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल और सेक्रेटरी अमित जैन इस प्रोजेक्ट के संचालन और निगरानी का जिम्मा संभालेंगे। अधिक जानकारी और पंजीकरण करने के लिए कृपया रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल से संपर्क करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक