रायपुर। रोटरी 3261 संस्था की ओर से राजधानी में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस रूबरू के समापन पर जाने-माने विख्यात वक्ता और थायरोकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एवी वेलुमनी ने अपनी बातों से रोटेरियन्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. इवेंट में वक्ताओं ने महत्वपूर्ण विषयों पर अपने अनुभव साझा करते हुए रोटेरियन्स को टिप्स दिए.

इस अवसर पर डॉ. एवी वेलुमनी ने कहा कि अगर आपके पास पॉवर्टी है, तो आपमें कुछ भी कर गुजरने का करेज आता है, और यदि आपके पास खूब पैसा है, तो आपका करेज गायब हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्यक्ति के पास पैसे आने के साथ ही उस पैसे को खोने का डर भी आ जाता है, लेकिन गरीब आदमी के पास कुछ भी खोने का डर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि “जो फटा हुआ पहनता है वो गरीब है और फाड़ के पहनता है वो अमीर है.”

कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर टीएस मदान ने कहा कि मैं आज की दुनिया में दो धर्म जानता हूं. एक धर्म रोकड़ा है और दूसरा धर्म रोकड़ा नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर आपके पास लाख रुपए है तो आप किसी भी मोबाइल शॉप में जाएं आपको एक बार में मोबाइल मिल जाएगा और आपसे ये नहीं पूछा जाएगा कि आपका धर्म क्या है? लेकिन यदि आपके पास रोकड़ा नहीं है और आप किसी शॉप में जाकर कोई जानकारी चाहेंगे तो आपको वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा जैसा रोकड़े वाले को मिलता है.

रु-ब-रु कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त वक्ता पीडीजी मनमोहन सिंह, रोटरी क्लब ऑफ इंडिया के डायरेक्टर कमल सांघवी सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधन के माध्यम से टिप्स दिए. डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस रू-ब-रू इवेंट के अध्यक्ष अमित गोयल, सह-अध्यक्ष अशीष अग्रवाल हैं. रोटरी 3261 के वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन रणजीत सिंह सैनी हैं. रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आशीष ड्रोलिया व राजीव मुंदड़ा ने बताया कि दो दिवसीय रू-ब-रू कार्यक्रम को बेहतर रिस्पॉन्स मिला.