Roti Remedies for Good Luck: रोटी एक ऐसी चीज है, जिसके लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है, ताकि वह अपने परिवार के लिए दो वक़्त के भोजन का इंतजम कर सके. यह रोटी इतनी जरूरी है कि यह इंसान को बहुत कुछ करने पर मजबूर कर देती है. मजबूत होने के साथ-साथ यह रोटी चमत्कारी भी है. जी हां, रोटी का कोई भी ज्योतिषीय उपाय आपके घर में सुख, शांति, समृद्धि और खुशी लाता है. इन छोटे छोटे उपायों से आप भी फायदा ले सकते है.
Also Read This: Tirupati: तिरुपति मंदिर में लड्डू के बाद दुपट्टा का महाघोटाला: मंदिर में 10 साल तक सप्लाई किया गया 55 करोड़ का ‘नकली सिल्क दुपट्टा’, पीएम मोदी को भी TTD बोर्ड ने भेंट किया था Silk Dupatta

चमत्कारी उपाय
1. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर की पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं ऐसा करने से आपके घर में सुख-शांति बनी रहती है.
2. अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है. उसे बुरी नजर लगी है तो घर से एक रोटी लें. उस पर थोड़ा गुड़ रखें. बच्चे के सिर पर 21 या 11 बार घुमाए और फिर वह रोटी कुत्ते को खिला दें. इससे बच्चे पर से बुरी नज़र का साया हट जाएगा.
3. अगर आपको अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है तो एक रोटी लें. उसमें थोड़ा पानी मिलाएं. उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और चींटियों को खाने के लिए डाल दें. इससे आपको अपने काम में कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Also Read This: 11 December Panchang : आज रखा जाएगा कालाष्टमी का व्रत, जानिए शुभ और अशुभ काल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



