दिलशाद अहमद, सूरजपुर। तमोर पिंगला अभयारण्य में हाथी की मौत का मामला सामने आया है. चार-पांच दिन पुराने शव से दांत गायब है. आशंका जताई जा रही है कि हाथियों के द्वंद में नर हाथी की मौत हुई होगी. बहरहाल, दांत की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वाड को लगाने के साथ वन विभाग ने मौत के कारणों की जांच के लिए एक्सपर्ट टीम का गठन किया है.
तमोर पिंगला अभयारण्य में रिहैबिलिटेशन सेंटर से कुछ दूरी पर हाथी का यह शव मिला है. वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम किया. मृत नर हाथी तमोर पिंगला अभयारण्य के 6 हाथियों के दल का सदस्य था. आशंका है कि हाथियों के आपसी द्वंद में नर हाथी की मौत हुई होगी.
वहीं शव से दांत भी गायब है, जिससे शिकार किए जाने की आशंका भी पैदा हो गई है. ऐसे में वन विभाग ने जांच के लिए एक्सपर्ट टीम गठित कर दी है, जो हाथी दांत की तलाश करने के साथ हाथी की मौत आपसी द्वन्द में हुई है, या फिर किसी शिकारी ने दांत के लालच में हाथी की हत्या की है, इसकी जांच करेगी.
हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक एके पाण्ड्य ने बताया कि हाथी का शव गल चुका है, और दांत गायब है. लीवर, तिल्ली सहित अन्य अंगों को प्रिजर्व किया गया है. हाथी के अंगों को जांच के लिये वेटनरी कॉलेज, अंजोरा और पशु रोग अनुसंधान केंद्र, बरेली भेजा जाएगा. हाथी की उम्र लगभग 25 से तीस वर्ष बताई जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें