Rourkela Plane Crash: भुवनेश्वर. राउरकेला में हुई दुखद विमान दुर्घटना में पहली मौत की पुष्टि हुई है. हादसे में गंभीर रूप से घायल सुशांत कुमार बिस्वाल ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
यह दुर्घटना 10 जनवरी को जाल्दा इलाके के पास हुई थी, जिसमें दो पायलटों सहित कुल छह लोग घायल हो गए थे. जहां अधिकांश घायलों की हालत में सुधार हो रहा था, वहीं सुशांत कुमार बिस्वाल की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी. आज उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई.
Also Read This: कोलकाता दौरे पर CM माझी: निवेश और उद्योग विस्तार पर इन्वेस्टर्स से की बड़ी बातचीत

Also Read This: ओडिशा सरकार ने 10 जिलों में लॉन्च की नारी अदालत, महिलाओं को मिलेगा तुरंत इंसाफ
अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
इस घटना से स्थानीय निवासियों और विमानन अधिकारियों में चिंता का माहौल है. फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है.
Also Read This: रेत माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई: गंजाम में BJD नेता के घर से करोड़ों की नकदी जब्त
इंडियावन एयर का छोटा चार्टर्ड विमान, कैरावन 208 (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-KSS), 10 जनवरी को राउरकेला के जाल्दा ए ब्लॉक के पास संदिग्ध तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हुआ था. इस घटना के बाद बड़ा बचाव अभियान चलाया गया.
यह विमान भुवनेश्वर से दोपहर 12:27 बजे रवाना हुआ था और दोपहर 1:15 बजे राउरकेला में लैंड करने वाला था. विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे. हादसे में कैप्टन नवीन कडंगा, कैप्टन तरुण श्रीवास्तव और यात्री सुशांत कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल घायल हुए थे, जिन्हें राउरकेला के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.
Also Read This: भद्रक में क्योंझर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्कर की संपत्तियों पर छापा, 1 करोड़ रुपये नकद जब्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


