Rourkela Sex Racket Bust: राउरकेला. शहर के प्रतिष्ठित सिविल टाउनशिप स्थित एक घर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. रघुनाथपल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन सेक्स वर्कर और दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों सेक्स वर्कर का आरजीएच में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें अस्पताल परिसर स्थित सचि केंद्र में रखा गया है.
Also Read This: गरीबों की थाली में फिर मिलेगा सस्ता भोजन: ओडिशा सरकार ने ‘आहार’ योजना के लिए ₹512 करोड़ किया मंजूर

सेक्स वर्कर कहां से आ रही थीं, पुलिस जांच में जुटी (Rourkela Sex Racket Bust)
यहाँ सेक्स रैकेट कब से चल रहा था, इसकी जांच की जा रही है. कुछ महीने पहले छेण्ड कॉलोनी में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. इसी तरह, सेक्टर 16 और जगदा इलाकों में भी पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़े थे.
पिछले अगस्त में पारादीप में बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस ने तारिणीगड़ा स्थित एक स्पा में छापा मारकर नौ बंगाली सेक्स वर्कर को छुड़ाया और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया था. स्पा से कई आपत्तिजनक सामान, सेक्स वर्कर और ग्राहकों के मोबाइल फोन और रजिस्टर जब्त किए गए थे. स्पा का मालिक और एक सेक्स वर्कर शेख बदरू फरार हो गए थे. इसी तरह, मकान मालिक भागीरथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया था. उसे नोटिस दिया गया और पुलिस ने बताया कि जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी.
Also Read This: 500 दिन की भाजपा सरकार: बीजद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अच्छे कामों के अवसर होते हुए भी गलत राह पर चलना (Rourkela Sex Racket Bust)
पेट पालने के लिए अच्छे काम करने के कई मौके मिलते हैं. कुछ पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते अपनाने की बजाय सही तरीके से भी आजीविका कमाई जा सकती है. इसके बावजूद, कुछ लोग आसान पैसे की चाह में गलत रास्तों पर चलने से नहीं हिचकिचाते. कई बार पैसा कमाने के लिए कुछ महिलाएँ वेश्यावृत्ति को धंधा मान लेती हैं और इसके लिए युवतियों को इकट्ठा कर सेक्स रैकेट चलाती हैं.
Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव में छिड़ी सियासी जंग: निरंजन बोले- “घासीराम ही जनता के सच्चे प्रतिनिधि”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

