मुंबई. करोड़ों दिलों की धड़कन धुक-धुक बाइक रायल इनफील्ड ने भारतीय मार्केट के लिए दो दमदार बाइक्स लांच की हैं. इनफील्ड ने अपनी हिट थंडरबर्ड सीरीज की दो नई बाइक 350 सीसी एक्स औऱ 500 सीसी एक्स लांच की हैं.

थंडरबर्ड 350 एक्स की एक्स शोरुम प्राइस 1.56 लाख कंपनी ने तय की है जबकि इसकी ताकतवर इंजन वाली 500 एक्स के लिए 1.98 लाख रुपये की एक्स शोरुम प्राइस कंपनी ने तय की है. इन दोनों क्रूजर बाइक्स में भले ही कोई टेक्नालाजिकल बदलाव न किए गए हों लेकिन इनको बेहद फंकी कलर्स और डिजायन में लांच किया गया है.

कंपनी ने इन बाइक्स को बेहद अनूठे कलर्स, एलईडी हेड व टेल लैंप के साथ लांच किया है. इनमें स्पोक एलाय व्हील्स, नई सीट, फ्रंट फोर्क, रियर शाक आब्जर्वर लगाए गए हैं. खास बात ये है कि इन बाइक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक बेहतर डिजायन के साथ बेहतर परफारमेंस भी देंगी ऐसा कंपनी का दावा है.