दिल्ली। बाइक सवारों की पहली पसंद बुलेट होती है। अब बुलेट के शौकीनों के लिए जल्द ही रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट लाने की तैयारी कर रही है।
बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार और स्टाइलिश बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड की बाइक के देश में करोड़ों दीवाने हैं। अपनी इसी विशेषता के चलते रॉयल एनफील्ड का कोई भी नया मॉडल मार्केट में आते ही मशहूर हो जाता है। अब रॉयल एनफील्ड अपने चाहने वालों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही है। रॉयल एनफील्ड अब इलेक्ट्रिक बाइक लाने जा रही है।
देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप तैयार करना शुरू कर दिया है। इसका खुलासा खुद कंपनी की ओर से किया गया कि रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप को तैयार करने के लिए एक नई टीम को तैयार किया है। इस टीम ने इलेक्ट्रिक बाइक पर काम भी शुरू कर दिया है। ये बाइक बाजार में कब तक आ पाएगी इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद दसारी ने बताया कि, कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए प्रमुख योजनाएं हैं। हम इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक को लाने की तैयारी में है।