Sports news. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से लंबे समय से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेल रहे हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को काउंटी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद होगी. हालांकि, काउंटी क्रिकेट में उनका डेब्यू कुछ अलग ही अंदाज में हुआ. एक तेज बाउंसर गेंद पर शॉ असंतुलित हो गए और अपनी विकेट पर जा गिरे. इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
बता दें कि, शॉ ने नॉर्थहैम्टनशायर के लिए ग्लॉस्टरशायर (Gloucestershire) के खिलाफ खेलते हुए अपने डेब्यू पर 34 रन बनाए. पहले ही मुकाबले में उनकी किस्मत खराब रही और वह खुद अपना विकेट गिरा बैठे. ग्लॉस्टरशायर के गेंदबाज पॉल वैन मीकरन (Paul Van Meekeren) ने एक खतरनाक बाउंसर गेंद डाली. इस गेंद को शॉ सही से खेल नहीं सके और असंतुलित होकर विकेट पर जा गिरे. गेंद को डक करने की कोशिश में शॉ पीछे हुए और फिर गिर गए. इस दौरान उनका बल्ला विकेट पर जा लगा जिससे बेल गिर गए.
गौरतलब है कि रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup 2023) में खेलते हुए शॉ अपने डेब्यू मैच में नॉर्थहैम्टनशायर के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि, काउंटी क्रिकेट के वार्म-अप मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाज की थी. शॉ ने उस मैच में 39 गेंदों पर 65 रन बनाए थे. शॉ भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 2018 में टेस्ट और 2020 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2021 में उन्होंने टी20 अंतरराष्टीय पदार्पण किया. 23 वर्षीय शॉ भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.